स्विट्ज़रलैंड के बारे में रोचक तथ्य | Interesting facts about Switzerland
स्विट्जरलैंड का कुल क्षेत्रफल 41,285 वर्ग कि.मी. है.
स्विट्ज़रलैंड विश्व का सबसे बड़ा चॉकलेट निर्यातक देश है जहा से वर्ष 2012 में 18 स्विस चॉकलेट कंपनियों ने 1,72,376 टन चॉकलेट का निर्माण किया था.
स्विट्जरलैंड की सीमाएं दक्षिण में इटली, पश्चिम में फ्रांस, उत्तर में जर्मनी और पूर्व में ऑस्ट्रिया और लिकटेंस्टीन से लगती हैं.
स्विट्ज़रलैंड उन दो देशो में शामिल है जिनका राष्ट्रीय ध्वज बिलकुल चौकोर है स्विजरलैंड के आलावा वैटिकन का ध्वज भी चौकौर हैं.
स्विट्जरलैंड की आधिकारिक भाषा जर्मन, फ्रेंच, इटालियन और रोमांस हैं.
स्विट्ज़रलैंड में 1500 से ज्यादा झीले है और कोई भी झील देश की सीमा के अंदर दुसरी झील से 16 किमी से ज्यादा दूर नही हैं.
विश्व बैंक के अनुसार 2016 में स्विट्जरलैंड की कुल जनसंख्या 83.7 लाख थी.
स्विटज़रलैंड में Teaching वो पेशा है जिसने सबसे ज्यादा पैसा मिलता है | 2014 के आंकड़ो के अनुसार एक औसतन स्विस अध्यापक की प्रतिवर्ष आय 68,000 अमेरिकी डॉलर हैं.
स्विट्जरलैंड की मुद्रा का नाम स्विस फ्रैंक हैं.
स्विट्ज़रलैंड में केवल एक गिनी पिग रखना कानूनन अमान्य है उन्हें केवल जोड़े में ही रखा जा सकता हैं.
स्विट्जरलैंड का उच्चतम बिंदु डुफोर पीक है, जिसकी ऊंचाई 15,19 9 फीट हैं.
स्विट्ज़रलैंड में मारिजुआना का इस्तेमाल करना और उगना कानूनन मान्य है जबकि इसे बेचना कानून के खिलाफ है | ऐसा माना जाता है कि हर साल सैकड़ो टन मारिजुआना का 6 लाख लोग स्मोक में इस्तेमाल करते है.
स्विट्ज़रलैंड दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है जहां आत्महत्या को कानूनी मान्यता प्राप्त है। बेल्जियम, नीदरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य देश हैं.
19वी शताब्दी में Tobogganing नामक स्पोर्ट्स की खोज स्विट्ज़रलैंड में हुयी थी.
साल 1989 में टिम बर्नर्स-ली ने स्विट्ज़रलैंड में वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किया था.
जापान के बाद दुनिया में स्विट्ज़रलैंड का दूसरी सबसे लम्बी जीवन प्रत्याशा हैं.
स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) में यूरोप के किसी भी दुसरे देश से ज्यादा ऊँची पर्वत चोटियाँ है जिनकी संख्या लगभग 48 है तथा हर चोटी की उंचाई लगभग 4000 मीटर के आसपास हैं..
स्विट्ज़रलैंड ही एक मात्र एसा देश है जहा के राष्ट्रपति हर साल बदलते रहेते हैं.
यूरोप का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन स्विट्ज़रलैंड में ही मोजूद हैं.
स्विट्ज़रलैंड में सबसे ज्यादा सैलरी टीचर को दी जाती हैं,यहा पर टीचर को ओसतन महीने $12000 सैलरी दी जाती हैं.
स्विट्ज़रलैंड की लगबग आधी आबादी के पास बंदूके हैं.
स्विट्ज़रलैंड की 60%बिजली पनबिजली स्रोत से आती हैं.
स्विट्ज़रलैंड का सबसे बड़ा शहर ज्यूरिख हैं.
स्विट्ज़रलैंड में रिवला सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा पेय हैं.
रोलेक्स कंपनी ने वर्ष 1927 में स्विट्ज़रलैंड में पहली जलरोधक घड़ी का आविष्कार किया था.
स्विट्ज़रलैंड न्यू जर्सी के आकर से दोगुना कम हैं.
स्विट्ज़रलैंड दुनिया का एकमात्र देश है जिसने एक ऐसा हवाई जहाज जो उर्जा से संचालित होता है इसने एक भी बूंद ईधन के बिना 40,000 किलोमीटर का सफर तय किया हैं.
स्विट्ज़रलैंड में डेंटिस्ट से ज्यादा बैंकों की संख्या है 1400 नागरिक प्रति बैंक हैं.
स्विट्ज़रलैंड में केवल एक गिनी पिग रखना कानूनन अमान्य है उन्हें केवल जोड़े में ही रखा जा सकता हैं.
स्विट्ज़रलैंड का सोननबर्ग टनल दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु आश्रय हैं.