दुबई के बारे में रोचक तथ्य
1.दुबई की आबादी लगभग 28 लाख है,जिसमे से 43.4% लोग भारतीय के हैं.
2.दुनिया के सबसे महंगे शहरों में दुबई 22 वे स्थान पर आता हैं.
3.दुबई के लोग शेर और चीते जैसे जानवर पालने के शोकीन हैं.
4.दुबई में आप को बहुत सारे ऐसे A.T.M.मिले जायेगे जिसमे से सोने के सिक्के निकलते हैं.
5.दुबई के पास सबसे बड़ी आतिशबाजी प्रदर्शन का रिकोर्ड हैं.
- दुबई में एक गोल्फ कोर्स ऐसा है, जिसमें चार लाख गैलन पानी की जरुरत हर रोज होती है.
7.दुबई के नागरिको को किसी भी तरह का Income Tex नहीं देना पड़ता हैं.
- दुबई मॉल विश्व का सबसे बड़ा मॉल है जिसमें 1200 स्टोर्स हैं.
- दुबई में पुलिस वालों के पास भी फरारी और लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी गाड़ियाँ होती हैं.
- दुबई में शादी से पहले लड़का लड़की एक दूसरे का हाथ पकड़कर भी नहीं चल सकते अगर ऐसा करते पकड़े गए तो जेल हो सकती हैं.
- दुनिया की सबसे लंबी सोने की चेन Dubai में है, जिसकी लंबाई 4.2 किलोमीटर है. इसका वजन 22 किलो है और इसे 9600 लोगों ने मिलकर खरीदा हैं.
12.दुबई में 1968 में मात्र 13 कारे पंजीयत थी, जो आज बढ़कर 2 मिलियन से भी अधिक हो चुकी हैं.
13.दुबई में पेट्रोल गैलन में मिलाता हैं.
14.दुबई को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर भी माना जाता है क्यूंकि दुबई में क्राइम रेट 0% हैं.
15.दुबई में गंदी कार नहीं चलाई जा सकती है, एसा कर ने पर 200 दीनार का जुर्माना देना पड़ता हैं.
- दुबई में रहने वाले लोगों में सर्वाधिक संख्या भारतीयों की है, इसके बाद पकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान का नंबर आता हैं.
17.दुबई की मात्र 6% अर्थव्यवस्था ही तेल के निर्यात पर टिकी है, बाकि 94% अर्थव्यवस्था रियल स्टेट और टूरिज्म पर आधारित हैं.
18.दुबई में कोई एड्रेस सिस्टम नहीं है, यानी यहाँ कोई पिन कोड, जिप कोड, गली नंबर या घर का पता ऐसा कुछ भी नहीं होता हैं.
19.दुबई सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल और क्रिकेट हैं.
20.दुबई में महिलाओ की तुलना में पुरूषों की संख्या अधिक हैं.
21.दुबई में पानी से सस्ता कोल्ड ड्रिक होता हैं.
- दुबई में पेट्रोल से ज्यादा महंगा पानी है यहां पर पानी का कोई भी स्रोत नहीं है इसलिए मीठे पानी की व्यवस्था के लिए यहां पर समुद्र के पानी को मीठा पानी बनाया जाता हैं.
- दुबई में दुबई मिरेकल गार्डन दुनिया का सबसे बड़ा फूलों का बगीचा हैं.
- दुबई में 2020 या 2021 तक दुनिया का सबसे बड़ा लैंड Dubai land बनकर तैयार हो जाएगा जो कि अमेरिका के Disney land से ढाई गुना बड़ा होगा.
- दुबई में 1 सप्ताह में 40 से 48 घंटे काम करना पड़ता हैं.
26.दुबई के लोगो को घर में शराब रखने के लिए लाइसेंस की जरुरत परती हैं.
- दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत की ऊंचाई 824 मीटर ऊंची और 164 मंजिला दुनिया की सबसे ऊंची इमारत हैं.
28.दुबई शहर का क्षेत्रफल मात्र 4,114 किलोमीटर है. जिसका 40 प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ हैं.
29.दुबई में सबसे ज्यादा क्रेन मोजूद हैं.
30.दुबई में 1960 तक यहा कुछ देखने लायक नहीं था,लेकिन अब इसे दुनिया के अमीर देशो की सूची में गिना जाता हैं.
Hi