
Unknown facts about mark zuckerberg
- मार्क इलयट जुकरबर्ग मार्क जुकरबर्ग का पूरा नाम है.
- Mark Zuckerberg कलर ब्लाइंडनेस की बीमारी से पीड़ित है.
- मार्क जुकरबर्ग ने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही फेसबुक बनाया था.
- मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 में हुआ था.
- मार्क जुकरबर्ग की तिन बहने हें.
- एडवर्ड जुकरबर्ग मार्क जुकरबर्ग के पिता का नाम हें. इनकी माता का नाम मनोचिकित्सक हें.
- व्हाइट प्लेन्स, न्यूयॉर्क में एक सुशिक्षित परिवार में मार्क जुकरबर्ग का जन्म हुआ था.
- Mark Zuckerberg ने कम उम्र में प्रोग्रामिंग शुरू कर दी थी.
- मार्क जुकरबर्ग 12 साल के थे तो उन्होंने एक मैसेजिंग प्रोग्राम बनाया था.
- मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक से पहले हार्वर्ड के छात्रों के लिए कोर्समैच का निर्माण किया था.
- मार्क जुकरबर्ग ने 2014 में पश्चिम अफ्रीका में इबोला वायरस की महामारी से निपटने के लिए 25 मिलियन डॉलर का दान दिया।
- Mark Zuckerberg दिमाग से इतने तेज हें की उन्होंने उस समय की सबसे पॉपुलर सिक्योरिटी में सबसे स्ट्रोंग कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर दिया था.
- Mark Zuckerberg ने सबसे पहले हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने डॉरमेट्री से फेसबुक लॉन्च किया था.
- 2011 में गूगल पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले यूजर मार्क जुकरबर्ग थे.
- Mark Zuckerberg ने 2010 में चीनी भाषा केवल इसलिए सीखी ताकि वे अपने गलफ्रेंड प्रिसिल्ला चेन के परिवार से सवांद कर सके.
- Mark Zuckerberg के पालतू हंगरियन कुत्ते बिस्ट के फेसबुक पर 1.5 मिलियन फैन्स हें.
- फेसबुक पर हर रोज Like किए जाने वाले की संख्या 4.5 बिलियन है।
- हर मिनट 243055 फोटेज फेसबुक पर अपलोड की जाती हैं