
- मानवी की आँख 2 मिलियन तांत्रिक कोषों से बनी हें.
- क्या आपको पता हें आँख खोलकर छींक मारना असम्भव हें.
- आँखों का आकार जन्म से ही एक समान रहता हें.
- मनुष्य अपनी जिंदगी में उनकी आँख 2 करोड़ 40 लाख अलग अलग तस्वीरे देख चुकी हें.
- विश्व में सबसे आम आँखों का रंग भूरा होता हें.
- आँखों में 10 करोड़ 70 लाख सेल होते हें जो प्रकाश के प्रति बहुत संवेदनशील होते हें.
- मनुष्य दिमाग का 50% काम तो सिर्फ देखने का ही होता हें.
- मानवी की आँख 1 लाख से ज्यादा रंगों को पहचान सकती हें.
- मानवी की आंखे ५०० अलग-अलग तरह के शेड्स में अंतर को बता सकती हैं.
- मानवी आँखों में ऐसे भी अंग हें जो मामूली चोट लगो हो तो वो 48 घंटो में ठिक कर लेता हें.
- मानवी आँख का वजन 8 ग्राम होता हें.
- दिमांग के बाद आँखों हमारी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण और जटिल हिस्सा हें.
- ऐसे भी रंग होते हें जिसे देखना मानव आँख के लिए असंभव हें.
- मानव आँखों की मांसपेशिय शरीर के बाकि मांसपेशिय से बहुत ज्यादा Active होते हें.
- एक मानवी दिन में करीब 11,500 बार पलके झपकाता हें.
- मानवी की आंखो की पलके हर पांच महीने में बदल कर नई आ जाती हें.
- मानवी की आँख का लेस 65% पानी और 3%प्रोटीन से बना हुआ हें.
- धुम्रपान करने से रात में देखने की शक्ति कम हो जाती हें.
- मानवी की आँखों को एक जगह पर (focus) करने के लिए सिर्फ 2 मिली-सेकंड का ही वक्त लगता हैं.
- मानव आँखों के पलकें काकाम होता हैं आँखों को बाहर के धुल और कण से बचा के रखना.