
20 Amazing Facts about Dreams
- जिस व्यक्ति का IQ जितना तेज होगा उसे उतने ही ज्यादा सपने आएंगे.
- एक व्यक्ति साल में 1,460 सपने देखता हें.
- एक व्यक्ति रात में ओसतन 4 सपने देखता हें.
- ज्यादातर व्यक्ति के सपने फिक्र और चिंता वाले होते हें.
- क्या आप जानते हें जानवर भी सपने देखते हें.
- हर व्यक्ति के सपने में कोई नया व्यक्ति का चहरा सपने में नहीं आता. क्योकि सपने उन्ही लोगो के आते हें जिन्हें हमें असल जिंदगी में देखे हें.
- जब आप जागते हुए सपने देख रहे हें तो उसका अर्थ हें के आप उसे मिस कर रहे हें.
- आप सपने में कुछ भी नहीं पढ़ सकते .
- क्या आप को पता हें सपना कहा से शरु होता हें.
- व्यक्ति को व्यायाम करने से अच्छी नीद आती हें.
- सपनो के उपर सबसे पहले किताब इजिप्ट में लिखी गई थी.
- अंधे व्यक्ति को डरावने सपने ज्यादा आते हें.
- बच्चो के सपने में इंसानों से ज्यादा जानवर आते हें.
- जब कोई व्यक्ति खारटा ले रहा हे तब कोई सपना नहीं देखता हें.
- सपने से जागने के बाद कभी भी याद नहीं रहता की सपना कहा से शरु हुआ था.
- पुरुष ज्यादातर पुरुषो के ही सपने देख ते हें.
- ज्यादातर व्यक्ति के सपने नकारात्मक होते हें.
- 4 साल की आयु तक के बच्चे को सपने नहीं आते.
- सपने में दिख रही घडी के समय में पढना असंभव हें.
- 12% व्यक्ति ऐसे होते हें जो काले और सफ़ेद रंग में ही सपने देखते हें.