
रक्त के बारे में कुछ रोचक तथ्य | Amazing Facts About Blood
- व्यक्ति के रक्त का रंग लाल उसमें उपस्थित हीमोग्लोबिन के कारण होता हें.
- 5 से 6 लीटर रक्त एक सामान्य मनुष्य में पाया जाता हें.
- मनुष्य रक्त प्रवाह में लगभग 0.2 मिलीग्राम सोने हें.
- मनुष्य का रक्त केवल 4 तरह का होता हें.
- अभी तक कुत्रिम खून नहीं बनाया जा सका हें.
- रक्त में एक पिला तरल होता हें. उसे रक्त प्लाज्मा के रूप में जाना जाता हें.
- मानव शरीर में 7% वजन रक्त का हें.
- विश्व का पहला ब्लड बेंक 1937 बनाया गया था.
- रक्त का पहला ट्रांसफर 1667 किया गया था.
- रक्त का पहला ट्रांसफर दो कुत्ते के बिच किया गया था.
- रक्त दो घटकों से बनता हें. एक रुधिर प्लाज्मा दूसरा रुधिर कणिकाएँ.
- इस धरती पे सबसे ज्यादा ब्लड ग्रुप o पोजिटिव हें.
- मज़बूरी में नारियल पानी को ब्लड प्लाज्मा की जगह चढ़ाया जा सकता हें.
- हमारी नसों में खून 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दोड़ता हें.
- एक नए जन्मे बच्चे के शरीर में लगभग 1 कप रक्त होता हें.
- रक्त दान करने से कोई भी व्यक्ति की उर्जा कम नहीं होती.
- एक प्रिंट खून 3 लोगो की जान बचाने में सक्षम हें.
- HP प्रिंटर की काली स्याही रक्त से ज्यादा महंगी हें.
- मनुष्य शरीर में विटामिन – K की कमी से रक्त का थक्का नहीं बनता हें.
- महिलाओं में पुरुषो की तुलनामे में 1/2 लीटर रक्त कम होता हें.