
Amazing Facts about Mongolia
- मंगोलिया देश की राजधानी उलानबाटार हें.
- इस देश की अधिकारिक भाषा मंगोलियन हें.
- मंगोलिया में घोड़ी का दूध राष्ट्रीय पेय हें.
- नीले आसमान की जमीन भी मंगोलिया को कहा जाता हें.
- इस देश का कुल क्षेत्रफल 604,250 वर्ग मिल हें.
- इस देश में चार यूनेस्को विश्व विरासत स्थल हें.
- मंगोलिया एशिया के मंध्य पूर्व में स्थित एक लैंडलॉक देश हें.
- इस देश की मुद्रा का नाम तोग्रोग हें.
- मंगोलिया में ज्यादातर लोगो का धर्म बुद्ध धर्म हें.
- मंगोलिया देश में सबसे ऊँची चोटी खुइटन चोटी हें.
- खुइतटन चोटी की ऊंचाई 4,374 मीटर हें.
- हिम तेंदुए इस देश के मूल प्राणी हें.
- इस देश में सूर्य के प्रकाश के लिए उनके पास आधे छत खुले रहते हें.
- मंगोलिया भूकंप से ग्रस्त हें.
- बोख मंगोलिया राष्ट्रीय खेल हें.
- इस देश का सबसे लम्बा पेड़ लार्च हें.
- इस देश के घोड़ो को ताखी कहते हें.
- बीफ मंगोलिया का राष्ट्रीय व्यजन हें.
- 1992 में मंगोलिया का राष्ट्रीय ध्वज स्वीकार किया गया.
- इस देश की पारम्परिक वेशभूषा को डील कहते हें.