
Amazing Facts about Germany
- जर्मनी देश की राजधानी Berlin हें.
- Berlin जर्मनी देश का सबसे बड़ा क्षेत्र हें.
- जर्मनी और जापान ही ऐसे देश हें जिनका जन्म दर सबसे कम हें.
- BMW, AUDI, Mercedes जेसी बड़ी बड़ी कंपनी जर्मनी की ही हें.
- जर्मनी में पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग करना गेरकनुनी हें.
- जर्मनी देश में 2 करोड़ से ज्यादा लोगो के घर लकड़ी के हें.
- जर्मनी सबसे ज्यादा किताबो की छपाई करने वाला देशे में से एक हें.
- जर्मनी देश में बियर एक मुख्य पेय पदार्थ हें.
- जर्मनी ने X ray नि खोज की थी.
- जर्मनी देश में सबसे बड़ा गिरजाधर हें.
- सबसे बड़ा गिरजाधर 530 फुट लम्बा हें.
- अलबर्ट आइंस्टाइन और हिटलर जर्मनी के ही थे.
- 1989 में बर्लिन की दीवार गिर गई थी.
- जर्मनी देश में 150 से ज्यादा महल हें.
- जर्मनी देश 8 वा शराब का सबसे बड़ा उत्पादक देश हें.
- जर्मन देश की मुद्रा का नाम यूरो हें.
- जर्मन देश में ब्रेड के 300 से ज्यादा प्रकार होते हें.
- क्रिसमस पेड़ की परम्परा जर्मन देश से हुई थी और सम्पूर्ण विश्व में पसारित हुई हें.
- जर्मन देश में साँस के 1000 से भी अधिक प्रकार हें.
जर्मन जर्मनी को पितृभूमि मानते हें.