
Fascinating Facts About Google
- क्या आप जानते हें गूगल पर सर्च हर सेकंड में 65 हजार से भी ज्यादा होता हें.
- google ने 2006 में 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में YouTube ख़रीदा था.
- गूगल का कोई कर्मचारी मर जाता हें तो कर्मचारी के जीवन साथी को गूगल उसको 10 साल तक उसका आधा वेतन देता हें.
- सन 1996 में गूगल की शरुआत हुई थी
- अप्रैल 2004 में गूगल ने gmail की शरुआत की थी.
- क्या आप जानते हें गूगल के कुछ कर्मचारी 90,000 डॉलर से भी ज्यादा कमाते हें.
- गूगल 2010 के बाद हर हफ्ते कम से कम एक कपनी को खरीद लेता हें.
- गूगल में जॉब करने के लिए हर हफ्ते 20,000 से भी ज्यादा लोग अपलाई करते हें.
- गूगल के Ceo Sunder Pichai हें. वो इंडिया के हें.
- Chrome गूगल ने 2008 में लांच की थी.
- google दुनिया का सबसे ज्यादा Visit किया जाने वाला वेबसाइट हें.
- क्या आपको पता हें गूगल की टीम में 14% कर्मचारी ऐसे हें जो कभी कोलेज नहीं गाए.
- गूगल की 90% से अधिक कमाई विज्ञापनों से होती हें.
- google पर हर मिनिट 2 लाख सर्च किए जाते हें.
- गूगल एक सेकण्ड में ओसतन 1,30,900 रुपए कमाता हें.
- google का पहला कम्प्यूटर भंडारण LEGO से बनाया गया था.
- गूगल ने रेगिस्तान की सड़को को दर्शाने के लिए ऊंट hire किया हें.
- google पर प्रति सेकंड 60,000 से भी अधिक सर्च होते हें.
- google में काम करने वाले कर्मचारी में लगभग 14% ऐसे कर्मचारी हें जो कभी भी कोलेज नहीं गाए हें.
- google के हेड क्वार्टर को गूगल प्लेक्स कहा जाता हें.