
Kapil Sharma Comedy King Lesser Known Facts

- कपिल शर्मा का रियल नाम कपिल पुंज हें.
- कपिल शर्मा एक कोमेडीयन, फिम अभिनेता, टी.वी. होस्ट निर्देशक के साथ साथ एक गायक भी हें.
- कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ था.
- कपिल शर्मा की फैमिली ज्यातर पुलिस फ़ोर्स में रही हें.
- कपिल शर्मा के पिता का नाम श्री जीतेन्द्र कुमार था. वो पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल थे.
- कपिल शर्मा कोमेडीयन बनने से पहले एक पी.सी.ओं. में कम करते थें.
- कपिल शर्मा को एक भाई और एक बहन भी हें.
- कपिल शर्मा शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी.
- कपिल शर्मा की पत्नी का नाम गिन्नी चतरथ हें.
- कपिल भारत के सबसे महंगे कोमेडीयन हें जो एक शो के लोखो रूपये लेते हें.
- कपिल ने आज तक तिन मूवी में काम किया हें. भावनाओ को समजो,किस किसको प्यार करू और फिरंगी.
- कपिल शर्मा का नेट वर्थ 27 करोड़ हें.
- कपिल का नाम भारत के 100 सबसे महान हस्तियों में भी शामिल हें.
- कपिल शर्मा टीवी शो से पहले थिअटर में भी कम किया हें.
- कपिल के पसंदीदा अभिनेता धर्मेन्द्र हें.
- कपिल के पसंदीदा अभिनेत्री सुष्मिता सेन हें.
- कपिल शर्मा को कोलेज ख़त्म करने के बाद उनको नोकरी ठूँठने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
- पनी कार्मिक टाइमिंग और अंदाज की वजह से कपिल शर्मा का शो फेमस और हिट साबित हुआ था.